पीलीभीत: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट पर गिरी कार्रवाई की गाज

पीलीभीत। अमरिया के एमओआईसी का फोन पर फार्मासिस्ट से बदसूलकी करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में एमओआईसी दवा के पैसे नहीं देने पर दोनों में झगड़ा हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले में जांच करवाने की बात कही है। 

स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यशैली के चलते आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार अमरिया के एमओआईसी डॉक्टर आलमगीर फार्मासिस्ट राजीव से बदसुलूकी करते हुए होश ढिकाने लगाने की बात कर रहे है। पूरा मामला पैसे लेनदेन का है जिसमे साफ सुना जा सकता है कि फार्मासिस्ट राजीव एमओआईसी से दवाई के पैसे डालने की बात कह रहा है, साथ ही पैसे नहीं होने की स्थिति में दवाई मंगवाने की वजह पूछ रहा है। पूरे ऑडियो में दोनों एक दूसरे से झगड़ा कर रहे हैं व एमओआईसी फार्मासिस्ट विवाद कर रहा है। पूरे मामले का संज्ञान लेकर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार ने जांच की बात कर रहे है।

इंसेट -दोनों स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज 

एक दूसरे के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों पर देर शाम कार्रवाई की गाज गिर गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ फार्मासिस्ट को जांच होने तक अमरिया हॉस्पिटल से हटा दिया है। सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार ने दोनों स्वास्थ्य कर्मचारियों को अस्पताल से हटाने की पुष्टि की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें