
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक ओर अवैध कब्जा करने वाले और भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे है। वहीं थाना बिलसंडा क्षेत्र की एक विधवा महिला ने 23 बीघा जमीन पर कब्जा कर जोतने का दबंगों पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपियों पर गोली से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही और थाने के चक्कर लगा रही है, इसके बाद भी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली कमला देवी ने आरोप लगाया है कि उसने जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव घुंघौरा के रहने वाले अपने पिता दामोदर से उसने साडे 23 बीघा जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी थी।
वहीं पीड़िता का कहना है कि दामोदर ने जमीन का बैनामा उसके व बेटे तरुण के नाम कराया था, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दामोदर के भांजे मिश्रीलाल और रामकुमार ने दबंगई के चलते खेत को जोत लिया है। मिश्रीलाल और रामकुमार उसकी खेती को हड़पना चाहते हैं, साथ ही गोली से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पूरे मामले की पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।