पीलीभीत : तराई की वादियों में श्रद्धा-विश्वास से मना छठ पूजा का महापर्व

[ पूजा के दौरान सुहागिन ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। छठ महापर्व को लेकर नेपाल सीमावर्ती व ट्रांस शारदा क्षेत्र में धूम रही। छठ वेदियों पर व्रतधारी महिलाओं ने विधि विधान के साथ छठ मैया का पूजन किया और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया है।

नेपाल सीमावर्ती एवं ट्रांस शारदा क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में छठ मैया के जयकारों से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। क्षेत्र की व्रतधारी महिलाएं रविवार को डूबते सूर्य को अर्क देकर छठ मैया का पूजन करने के लिए शाम 4ः00 बजे से क्षेत्र के सुतिया नाला, पोखर, तालाब, नदी का किनारा आदि स्थानों पर बनाए गए।

छठवेदी पर सेव, केला, अनानास, संतरा, सिंघाड़ा, नारियल, गन्ना, पकवान, धूप बत्ती, अक्षत डाल में सजाकर घर से छठवेदी तक छठ मैया के मंगल गीत गाते हुए पहुंची और देर शाम तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन कर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान किया। छठ मैया के पूजन प्राविधान के मुताबिक सोमवार को उगते सूर्य देव को अर्घ देकर व्रतधारी महिलाएं छठ पूजन का पारण करेंगी।

पूरनपूर व कलीनगर तहसील क्षेत्र ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों  में छठ वेदी पर क्षेत्र एवं गांव की व्रतधारी महिलाओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना किया है और अपने पुत्र, पति एवं परिजनों की लंबी आयु सुख-शांति एवं गांव व क्षेत्र की सलामती के लिए छठ मैया से आशीर्वाद भी मांगा। छठ महापर्व के अवसर पर दंपतियों के द्वारा पूर्व में मनौती के मुताबिक अपने बच्चों का कोसी भरने की भी परंपरा है। वहीं छठवेदी घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराने का भी परंपरा है और तमाम दंपत्तियों ने कोसी भरने के साथ बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें