पीलीभीत : दबंगों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर किया फायरिंग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में दबंगों के हौसले बुलंद नाजायज तंमचे से घर में घुसकर की फायर ग्रामीणों की ललकार पर आरोपी असलाह छोड़ मौके से हुआ फरार। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर खुर्द कला निवासी संदीप कुमार पुत्र स्व0 भगवान सरन घर पर ही खाना खा रहा था। इस दौरान गांव का ही दबंग अभिषेक पुत्र राजबहादुर शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया और नाजायज तमंचे से फायरिंग की किसी तरह से पीड़ित ने खुद को बचाया गोलियों की आवाज सुनकर गांव में भी हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की ललकार पर आरोपी असलाह छोड़कर मौके से फरार

इस दौरान गांव के ही लोगों की ललकार पर आरोपी पीड़ित युवक को जान से मारने की नियत से आगे बढ़ा तब उक्त लोगों ने उसके पास से अवैध तमंचा छीन लिया मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर क्षेत्र में हङकप मच गया मामले में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि फायरिंग की झूठी सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें