पीलीभीत : बाघ ने घर के आंगन से किशोरी को खींचा, हुई दर्दनाक मौत

दैैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत में एक टाइगर ने किशोरी पर हमला कर दिया जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई । इससे नाराज गांव के लोगों ने बीती रात जमकर हंगामा किया, हालाकि वन विभाग तेंदुआ का हमला मान रहा हैं। तहसील कलीनगर के गांव सेल्हा में बेबी नाम की किशोरी को बाघ ने घर के आंगन से खींच लिया और मौत के घाट उतार दिया। किशोरी पर बाघ के हमले के बाद गांव में कोहराम मच गया और आनन-फानन में गांव के लोगों ने बाघ से किसी तरह किशोरी को छुड़ाया। लेकिन इस दौरान बालिका की दर्दनाक मौत हो गई थी।

इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। देर रात की घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई। गांव के लोग बाघ का हमला बता रहे है वहीं वन विभाग तेंदुआ होने की बात कह रहा हैं। फिलहाल तेदुएं के हमले से पूरे गांव भर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें