पीलीभीत : जंगल से काटकर लाई गई बेशकीमती साल की लकड़ी, टीम को देखकर तस्कर हुए फरार

टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़ तस्कर हुए फरार

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। जंगल से साल की लकड़ी काट कर ले जाने की सूचना पर सामाजिक वानिकी की टीम ने छापेमारी की। इस पर तस्कर लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। सामाजिक वानिकी के अधिकारियों ने लकड़ी सहित ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है।

जंगल से तस्कर साल की लकड़ी काटकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जा रहे थे। रेंजर अयूब हसन को मुखबिर से सूचना मिली तो वह टीम के साथ मकरंदपुर गांव के पास पहुंच गए। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी भरकर कुछ लोग गांव की तरफ आ रहे थे। सामाजिक वानिकी की टीम को देखकर वह ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। रेंजर ने लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली। ट्रॉली में साल के लंबे और मोटे दस बोटे लदे हुए थे। सामाजिक वानिकी की टीम फरार होने वाले तस्करों की जांच पड़ताल में जुट गई है। रेंज अधिकारी ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पकड़ने वाली टीम में रेंज अधिकारी अयूब हसन, वनरक्षक सुरजीत सिंह, वनरक्षक हर्षित मिश्रा शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें