पीलीभीत: प्रधानपति पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार  

माधोटांडा, पीलीभीत। भांजे के साथ एक शादी समारोह में गए प्रधान पति पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया और भाग निकले। घायल प्रधानपति को सीएचसी लाया गया, जहां से घायल प्रधानपति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामले में प्रधान पति के भांजे ने थाना माधोटांडा पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया, पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार कर लिया है।

थाना पूरनपुर के रहने वाले हरजीत कुमार पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम टांडा छत्रपति ने माधोटांडा थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 25 अप्रैल की रात अपने मामा रामपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम दयालपुर प्रधानपति के साथ अपने मौसरे की शादी में  ग्राम लोहरापुर गया था।

जहां समय लगभग 11 बजे वह उसके मामा के साथ खाना खा रहा था की संजीव कुमार पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम लोहरापुरा उसके मामा रामपाल को पंडाल के बाहर ले गए और पहले से मौजूद लोगों ने लोहे की रॉड व हथियारों से हमला कर दिया, आरोपी तेजपाल गुड्डू, अनिल कुमार, मोनू, गुड्डू उर्फ बलराम, सुरेश यादव व लालता प्रसाद लोहरपुरा के थे, उन सभी ने उसके मामा पर लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया।

जिससे उसके मामा गंभीर चोटिल हो गए व उक्त सभी पीड़ित को छोड़कर भाग निकले। आनन फानन में उसके मामा रामपाल को माधोटांडा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भांजे की तहरीर पर माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया व तीन लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है। पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें