पीलीभीत: तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

पीलीभीत। दुकानदार से हुई लूट को लेकर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बुलेट सवार तीन  अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गुरुवार रात को दुकान का सामान लेकर घर लौट रहे युवक को बाईक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक और मोबाइल लूट लिया, इतना ही नहीं उक्त बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष करेली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और पीड़ित की आपबीती सुनी। गाँव बमरौली निवासी सगीर पुत्र नूरहसन की बमरौली चौराहे पर जूता चप्पल की दुकान है।

गुरुवार को सगीर बिलसंडा दुकान का सामान लेने आया था देर रात करीब 10 बजे  घर वापस जाते समय बबूरा के आगे नहर के पास बाईक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व मोबाईल लूट लिया। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह बिलसंडा से दुकान का सामान लेकर बमरौली गांव आ रहा था कि तीन बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए और उनके पास तमंचा था उन लोगों उसको रोक लिया।

बदमाशों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बुलेट सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें