पीलीभीत : प्राइमरी स्कूल की भूमि पर खड़े पेड़ चोरी, प्रधानाध्यापिका ने दी थाने में तहरीर

[ काटे गए पेड़ ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर खड़े पेड़ों को त्यौहार की छुट्टियों के दौरान चोरी से काट लिया गया। छुट्टियां समाप्त होने पर स्कूल पहुंचीं प्रधानाध्यापक ने चोरी से काटे गए पेड़ के संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने तहरीर देना बताया। लेकिन थाने में सूचना न होने पर महिला प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

प्राथमिक विद्यालय पिपरिया संतोष में 15 नवंबर की रात्रि विद्यालय की जमीन पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को चोरी से काट लिया गया। महिला प्रधानाध्यापक नीलम मैथिल अवकाश समाप्त होने पर स्कूल पहुंचीं तो पेड़ चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद नीलम मैथिल ने ग्राम प्रधान से बात की तो मामला संदिग्ध नजर आया।

स्कूल की जमीन पर खड़े काफी पुराने पेड़ों को चोरी से काट लेने के मामले में कई लाख रुपए की चोरी बताई जा रही है। महिला प्रधानाध्यापिका ने चोरी के मामले में ग्राम प्रधान की भूमिका संदिग्ध मानते हुए थाना अध्यक्ष माधोटांडा को संबोधित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बयान- सतीश कुमार डीपीआरओ

ग्राम पंचायत में चोरी से पेड़ काटने का प्रकरण संज्ञान में नहीं है, अगर बीएसए के यहां से पत्राचार मिलता है तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई करायेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें