पीलीभीत: चार मोटरसाइकिल के साथ दो साथी चोर गिरफ्तार 

पीलीभीत। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए चार मोटरसाइकिल बरामद की है और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। 

थाना सुनगढ़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए साथी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद हैं। चोरी की गाड़ियों में स्प्लेंडर लाल काला रंग, एक और स्प्लेंडर, तीसरी गाड़ी ग्लैमर लाल कलर की है और चौथी बाइक पैशन प्रो काले रंग की पुलिस ने कब्जे में ली है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडे ने कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में परवेज मलिक निवासी चाटो पिपलिया थाना बहेड़ी और सरताज अली निवासी बरी थाना उधम सिंह नगर उत्तराखंड गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सौरभ कुमार, उप निरीक्षक विपुल कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार और परमजीत शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी