पीलीभीत : गड्ढे में फिसल कर दो वन कर्मी की मौके पर मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। माधोटांडा करीब 6 माह से लगातार झूठी आख्या लगाकर शासन स्तर को गुमराह कर रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही जानलेवा साबित हुई और गुरुवार कि सुबह गड्ढों में बाइक फिसलने के बाद दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। माधोटांडा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस रोड पर दुर्घटना नई बात नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं। करीब 6 माह से अधिक समय में पीडब्ल्यूडी विभाग हाईवे को गड्ढा मुक्त नहीं कर सका।

गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर छलावा कर रहा पीडब्ल्यूडी, हादसों से नहीं लिया कोई सबक

घोर लापरवाही के चलते गुरुवार की सुबह दो बाइक सवार वन कर्मचारियों की मौके पर जान चली गई। बीती रात बीसलपुर शादी में शामिल होने गए महेश पुत्र अशोक और शुभंकर निवासी मुस्तफाबाद बंगाली कॉलोनी गुरुवार सुबह तड़के सूरज पुत्र उमाचरन निवासी जोशी कॉलोनी पीलीभीत मुस्तफाबाद बाइक से लौट रहे थे, लेकिन पीलीभीत माधोटांडा हाईवे पर निगोही पुल और सिद्ध बाबा धार्मिक स्थल के मध्य गड्ढों में बाइक फिसल जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बाइक गड्ढों से उछलकर पेड़ से टकराई और एक हादसे में सूरज कुमार 26 और महेश 28 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीर और पुलिस बल ने घायल अवस्था में पड़े शुभंकर को तत्काल प्रभाव से उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा। इसके अलावा मृतक सूरज कुमार और महेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोटांडा लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में एक साथ में दो मौतों के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।

बरात में शामिल होकर सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे युवक

हादसे में जान गवा चुके सूरज कुमार और महेश दोनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कर्मचारी थे, पीटीआर में संचालित गाड़ी का सूरज ड्राइवर था जबकि महेश कुमार जंगल में पहुंचने वाले सैलानियों के लिए गाइड का काम करता था। दोनों के साथ मौजूद शुभंकर मुस्तफाबाद बंगाली कॉलोनी का युवक दोस्ती में बीसलपुर शादी में शामिल होने गया था। बीती रात शादी में शामिल होकर सुबह जल्दी ड्यूटी पर पहुंचने के लिए तीनों एक बाइक से निकले थे, लेकिन रोड पर बने जानलेवा गड्ढों में बाइक फिसलने से दो की मौके पर मौत हो गई और शुभंकर को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें