पीलीभीत : उज्जवला योजना से बदल गया गृहणी महिला का जीवन, 14261 लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीलीभीत में भी देखा गया, शुक्रवार को प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरित हुआ।

जनपद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और विधायक बाबूराम पासवान ने लाभार्थियों को संबोधित किया, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि अब गैस सिलेंडर के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता है। इस खास मौके पर लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये गए।

योजना के लाभार्थियों में विमला देवी, विलासो देवी, फूला देवी, गायत्री देवी, विमला देवी, शब्बो, मोबीना, कमला देवी, नत्थो देवी, प्रेमवती, रेशमा देवी, जैबुन बेगम, मंजू देवी, देववती, सपना, माया देवी, तबस्सुम, इरशाद जहॉ, रेहाना बेगम व तारावती शामिल है। लाभार्थियों को दो चरणों में निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। बैंक खाते आधार से लिंक होंगे और आधार प्रमाणित होने चाहिए। योजना के अन्तर्गत जनपद के 14261 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया है। संजय सिंह गंगवार ने कहा कि वर्ष 2016 में ’उज्ज्वला योजना’ का शुभारम्भ किया था, इसके साथ ही पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कराया जा रहा है।

उज्ज्वला योजना ने लोगों के जीवन को परिवर्तित किया है। उनको एक स्वस्थ राह पर चलने का मार्ग भी दिखाया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली और होली पर फ्री में रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रही है। विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि लाभार्थियों को धनतेरस के दिन भाजपा सरकार खुशियां लाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा रहे है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें