पीलीभीत : विक्रम दहिया बने पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक

पीलीभीत। रविवार को पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस में जनपद के दो उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला हो गया है। शासन स्तर से प्रदेश भर में हुए तबादलों के दौरान पुलिस विभाग से अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को चंदौली भेजा गया है। इसके अलावा बीसलपुर पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ला को सीतापुर के लिए स्थानांतरित किया गया और सीओ सिटी अंशु जैन को लखनऊ पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

तबादलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के स्थान पर आईपीएस अधिकारी विक्रम दहिया को जनपद झांसी से पीलीभीत स्थानांतरण किया गया है। विक्रम दहिया वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह करनाल के रहने वाले हैं और पिता खाद्य विभाग से सेवानिवृत्ति हैं। विक्रम दहिया वर्ष 2015 में आईटी कंपनी में काम कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन