पीलीभीत : राजकीय इंटर कॉलेज में घटिया सामग्री से निर्माण पर भड़के ग्रामीणों , दहन किया ठेकेदार का पुतला

पीलीभीत। ठेकेदार  के खिलाफ स्थानीय लोगों ने  मोर्चा खोला और विरोध प्रदर्शन कर ठेकेदार का पुतला जलाकर नाराजगी जताई। गांव वालों ने आरोप लगाया कि राजकीय इंटर कॉलेज में ठेकेदार मनमानी पर उतारू है और लगातार विरोध के बाद भी घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मजदूरों के साथ मारपीट करने की झूठी शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, इससे नाराज स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहा है। निर्माण कार्य में घटिया समाग्री लगाई जा रही है और शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर भी रोष है। गांव वालों ने कानूनी पचड़े से बचने के लिए संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया और हाईवे पर ठेकेदार का पुतला बनाकर आग लगा दी। भीड़ की शक्ल में मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी न रुकने पर विरोध प्रदर्शन आंदोलन का रूप लेगा और हाईवे जाम किया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें