पीलीभीत : कोटे की दुकान का चयन न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा राशन की दुकान का चयन ना होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकयती पत्र देते हुए कोटे की दुकान का चयन करवाने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जादमपुर नथा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गए पत्र में बताया है कि गाँव के कोटे की दुकान निरस्त हुए करीब एक वर्ष हो गया है। गाँव के लोगों को राशन के लिए दूसरी ग्राम पंचायत रौतापुर व चरखोला में जाना पड़ता है। जिससे गाँव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत जादमपुर नथा में राशन कोटे को लेकर भड़के लोग

वहीं गाँव के लोगों ने गाँव में ही कोटे की दुकान का चयन न होने को लेकर प्रदर्शन किया और कोटे की दुकान चयन करवाने की मांग को दोहराया है। प्रदर्शन करने वालों में श्याम सिंह, रामगोपाल, रामकृष्ण, राजेन्द्र, संजय कुमार, उमेश दर्जनों लोग शामिल हुए। जिसमें सबसे ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें