पीलीभीत : मंदिर बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम के दफ्तर पहुंचे ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में पानी की टंकी की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने से क्षेत्र में हलचल मच गयी थी। जांच के दौरान गांव के कुछ लोगों पर बाजार से मूर्ति खरीद कर डालने का आरोप है। पानी की टंकी का स्थान बदलने के लिए षड्यंत्र रचा गया था, मूर्ति खरीदने के दौरान मामले की वीडियो मिली है। एसडीएम ने उसी स्थान पर पानी की टंकी निर्माण होने के लिए बात कही है। ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे ग्राम प्रधान को एसडीएम न मिलने से पांव लौटना पड़ा। तहसील क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर में पानी टंकी निर्माण की खुदाई के दौरान विष्णु भगवान की पीली धातु की मूर्ति मिली थी।

नहीं मिले साहब! ते उल्टे पांव गांव लौटे ग्राम प्रधान

इस पर ग्रामीणों ने मूर्ति का पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण करने की मांग की थी। जानकारी लगने के बाद आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा हिंदूवादी संगठन के लोग भी पहुंच गए थे। एसडीएम राजेश शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। जांच में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा बाजार से मूर्ति खरीद कर रखी गई थी। टंकी का निर्माण दूसरी जगह करने को लेकर पूरा षड्यंत्र रचा गया था। ग्रामीणों ने पहले भी टंकी निर्माण का विरोध जताया था। बुधवार को पानी की टंकी का निर्माण शुरू नहीं हो सका था। मूर्ति रखने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं गुरुवार को ग्राम प्रधान मुंशीलाल राठौर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मंदिर बनवाने को लेकर मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन एसडीएम के ना मिलने के बाद उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा, ग्राम प्रधान मुंशीलाल ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी की खुदाई के दौरान निकली मूर्ति के स्थान पर मंदिर बनवाने को लेकर एसडीएम से मुलाकात करने के लिए आए हुए थे, लेकिन एसडीएम के ना मिलने से वापस लौटना पड़ा है।

बयान- राजेश शुक्ला एसडीएम पूरनपूर

मूर्ति कुछ लोगों द्वारा बाजार से खरीद कर रखी गई थी। जिस मूर्ति को हटवा कर टंकी निर्माण कार्य को दोबारा से करवाया जाएगा, उन युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें