दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर हिंदूवादी संगठन ने विरोध दर्ज कराया है और आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र दिया है। थाना बिलसंडा में रूपये 5000 की रिश्वत मांग रहे सिपाही पंकज की एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की फजीहत हुई और मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद थाना अध्यक्ष ने कथित तौर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री अरविंद कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
नपुलिसकर्मी पर की गई कार्रवाई की मांग
इसके बाद भड़के विश्व हिंदू महासंघ ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाना बिलसंडा में तैनात आरोपी सिपाही पंकज पवार पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए बीसलपुर क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। ठाकुर मनीष सिंह मंडल प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ ने सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की पैरवी करते हुए पत्राचार किया है।