पीलीभीत : जब टाईगर रिजर्व की गस्त पर बाइक से निकले डीडी व एसडीओ

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। 15 जून के बाद जंगल सैलानियों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। इधर, पीटीआर में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डीडी ने बाइक की सवारी करते हुए जंगल का जायला लिया।

जंगल में वन्य जीव, उपज की सुरक्षा को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी ने शिकायतों के बाद रेंज का दौरा शुरू किया है। बरांही रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल व एसडीओ कपिल कुमार ने चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल एवं पैदल गस्त करते हुए मिट्टी पटान कार्य को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। मिट्टी पटान के कार्य को प्रभागीय वनाधिकारी ने बंद कराते हुए वन क्षेत्राधिकारी से किसानों के अभिलेख तलब करने के निर्देश दिए। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बरांही रेंज से शिकायतों के बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल पूरनपुर एसडीओ कपिल कुमार के साथ बराही रेंज पहुंचे। प्रभागीय वनाधिकारी को बरांही रेंज से सटे क्षेत्र में मिट्टी का पटान होता मिला। वन्य जीवो के प्राकृतिक वास स्थल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक ट्रालियों को लगाकर किए जा रहे मिट्टी पटान को देखकर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने गहरी नाराजगी जाहिर की और प्रभागीय वनाधिकारी ने मिट्टी पटान कार्य को बंद करा दिया। इसके साथ ही किसानों के अभिलेख मांगे गए हैं। इसके बाद वन कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं।