पीलीभीत : दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

पीलीभीत। शादी के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई कर हत्या का प्रयास करने का आरोप है, शिकायत करने पर पुलिस ने थाने से भगाया है। थाना सेहरामाऊ क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी निवासी सलमा पत्नी शावान खां ने बुधवार पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 9 माह पूर्व नहरोसा थाना हजारा निवासी शावान खां पुत्र वहीद खां के साथ हुई थी।

परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद से पति शावान खां, ससुर वहीद खां, सास नासरा, ननद रुकसाना, रुबी, परवीन, शाहीन व ननदोई गुड्डू और रियाज जोकि दोनों विवाहित ननदे भी अपने पति के साथ मायके में ही रहती है। पीडिता से मायके से बुलेट मोटर साइकिल एवं 5 लाख रुपए लाने को कहा विरोध करने पर गर्भपात कराने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने को कहा तो दबंग लोगों ने जान से मारने की नियत से लात घूसों डण्डों, चमड़े की वैल्टों से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।

चीखने चिल्लाने पर पास-पड़ोस के लोग आकर पूछने पर उसे कमरे में बंद कर दिया। जानकारी लगने पर मायके पक्ष के लोग घायल महिला को लेकर थाना हजारा पहुचे पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने से भगा दिया। सीओ आलोक सिंह से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें