पीलीभीत: महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली

पीलीभीत। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। गायत्री परिवार की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।

गांव लाह के देवीस्थान पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसको लेकर गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में दर्जनों महिलाएं सिर पर कलश रखे चल रही थी। कलश यात्रा को कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार संम्पन्न होंगे व अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक कार्यकर्ता गोष्ठी और शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक संगीत प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होंगे। गायत्री महायज्ञ में 29 मई को शाम 7 बजे दीपयज्ञ और 30 मई को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर के सहयोग से गायत्री महायज्ञ आयोजित हो रहा है।

कार्यक्रम में टोली नायक लालता प्रसाद शास्त्री, तहसील संयोजक रामऔतार कुशवाहा, कालीचरन, दोदराज कुशवाहा, लालाराम मौर्य, सुखलाल कुशवाहा, मुकेश वर्मा, लाखन सिंह, रत्नाकर, राजीव कुमार, दयाशंकर, बबलू, मुनीश, मथुरा प्रसाद, सुंदरलाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें