पीलीभीत : लकड़ी ठेकेदारों को जरा सा भी नहीं है कानून का खौफ, धड़ल्ले से जारी अवैध कटान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में वन विभाग की कार्रवाई करने के बावजूद भी लकड़ी ठेकेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वन विभाग ने अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं ठेकेदारों को इसका कोई भी खौफ नहीं है। थाना क्षेत्र के गांव सिमरा महीपत में निगोही के एक ठेकेदार ने गुरुवार को भी कई हरे भरे नीम और आम के पेडों को काटकर लकड़ी को ठिकाने लगा दिया।

एक ओर कार्रवाई तो दूसरे गांव में पेड़ों पर चला आरा

ठेकेदार की लेवर ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लादते देते हुए व ट्राली से भरी लकड़ी ले जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में भी वनरक्षक ने ठेकेदार समेत पेड़ मालिकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वनरक्षक व बीट प्रभारी वसीम का कहना है कि सिमरा महीपत में ठेकेदार ने अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया गया है, पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें