पीलीभीत : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 17 लाख की ठगी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 17 रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रानीगंज मथना जप्ती निवासी आकाश वर्मा का आरोप है कि पूरनपुर नगर के सुपर मार्केट में संचालित आईलेट्स सेंटर रेडलिफ के संचालक सुखराज सिंह व मनराज सिंह एवं मनजोत सिंह ने स्टडी वीजा पर विदेश इंग्लैंड भेजने के लिए 12 सितंबर 2023 को 13 लाख रुपए कैश ले लिया था। गलत फण्ड एवं गलत मार्कशीट व वीजा देकर दिल्ली से इंग्लैंड का टिकट करवाया, लेकिन एयरपोर्ट से डॉक्यूमेंट सही न होने की बात कह कर युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से वापस कर दिया गया। उसके बाद आईलेट्स संचालक ने पुनः दो बार टिकट कराके भेजा लेकिन दो बार दिल्ली एयरपोर्ट से व एक बहरीन एयरपोर्ट से दस्तावेज सही न होने पर आकाश वर्मा को वापस कर दिया गया।

बता दें कि जब आकाश वर्मा ने आईलेट्स संचालक से बात की और रुपए वापस देने के लिए को कहा तो रुपए वापस देने से मना कर दिया। आईलेट्स संचालक ने युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके 13 लाख रुपए कैश व तीन टिकटों का चार लाख रुपये ठग लिए व आईलेट्स संचालक ने युवक को कानूनी कार्रवाई करने पर गायब कर देने की धमकी दी। पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से की गई है।

बयान- आलोक सिंह सीओ पूरनपुर

मामला संज्ञान में नहीं है, जांच आने पर आईलेट्स सेंटर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें