दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर जिले में बच्चों के आपसी झगड़े के बाद दबंग ने युवक को लाठी से पीटकर घायल कर दिया।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर निवासी धर्मेंद्र ने रविवार समय लगभग 3ः30 पर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उसके बच्चों का विवाद गांव के ही रहने वाले शालिकराम के बच्चों से हो गया था। आरोप है कि उसने दोनों बच्चों को अलग अलग कर दिया, इसी की रंजिश मानते हुए दबंग शालिकराम, काशीराम, सोनी व आदि लोग लाठी-डंडे लेकर युवक के घर पहुंच गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक को खून में लथपथ देख मौके से भाग निकले। मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
एक दूसरे मामले में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर नगदी और मोबाइल छीना गया। गांव टांडा छत्रपति निवासी करन पुत्र प्रवेश के परिजन ने रविवार को करीब 3ः00 बजे कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि महिला का पुत्र हल्द्वानी से घर वापस लौटा और गांव में ही अपनी मौसी के घर जा रहा था। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठेे प्रकाश ने उस पर चाकू से हमला कर बीस हजार की नगदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। घायल युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को लेकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।