पिथौरागढ़ : आईएमएफ की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने कार्तिक

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पिथौरागढ़। जनपद में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स ‘आईस’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आईस संस्था के पर्वतारोही 80 यूके बटालियन एनसीसी में कार्यरत हरीश कुमार के 15 वर्षीय पुत्र कार्तिक टम्टा ने भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ नई दिल्ली) द्वारा आयोजित 26वीं नौर्थ जोन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2022 में जूनियर वर्ग मे तीनों प्रतियोगिताओं मे द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर एक रजत पदक व दो कांस्य पदक प्राप्त किए।

आईसा की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ी

कार्तिक का चयन राष्ट्रीय टीम मे भी हो गया है। कार्तिक केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ मे कक्षा दसवीं के छात्र हैं और अपने पिता के साथ ही आईस संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी करते रहे हैं।

कार्तिक की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर सोमवार को आईस क्लब में आयोजित एक समारोह आयोजित किया गया। आईस संस्था अध्यक्ष जगदीश कलौनी, सचिव प्रसिद्ध पर्वतारोही विश्वदेव पांडेय, जया पांडेय, चंचल प्रसाद, अनुपम बेरी, लोकेश पवार, पवन कुमार, केआर टम्टा, रेखा टम्टा, निर्मला।

महेंद्र कुमार , नितेश, प्रथम, उत्कर्ष आदि ने इस होनहार पर्वतारोही का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि जनपद में आर्टीफिशियल वाल उपलब्ध न होने के बावजूद नेचुरल वाल पर अभ्यास कर ये उपलब्धि हासिल करना अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें