जल्द ही महम में लगाया जाएगा प्लास्टिक इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कैंप: रामचंद्र जांगड़ा

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक |आज सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मुरथल सोनीपत स्थित CIPET इंस्टीट्यूट का दौरा किया सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने इंस्टीट्यूट में प्लास्टिक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ले रहे छात्रों से बात की ओर उन्हे प्रेरित किया सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल कमलजीत से बात की ओर और प्लास्टिक इंजीनियरिंग को स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में समय की मांग बताया सांसद को अधिकारियो ने कहा की इंस्टीट्यूट में एससी बीसी वर्ग के छात्रों को छात्र वृति भी प्रदान की जाती है और हास्टल की भी सुविधा है तथा यह इंस्टीट्यूट केंद्र सरकार द्वारा संचालित है सांसद जांगड़ा ने महम क्षेत्र में एक ट्रेनिंग कैंप लगाने के लिए अधिकारियो को कहा ताकि महम क्षेत्र के बच्चों को भी प्लास्टिक इंजीनियरिंग के बारे में जागरूक और प्रेरित करके ट्रेनिंग दी जाए और वे अपने भविष्य का निर्माण कर सके अधिकारियो ने इसके लिए सहमति जताई चूंकि आज के समय में सभी चीजे जब प्लास्टिक की बन रही है तो इस प्लास्टिक इंजीनियरिंग के माध्यम से युवा रोजगार पा सकते है और बेहतर तरक्की कर सकते है । महम हल्के में बहुत जल्द कैम्प लगा कर युवाओं को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर उनके साथ वेद पांचाल महेश भारद्वाज परवीन कश्यप आदि थे