पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पूरी तरह से प्रतिबंध होगी प्लास्टिक

पीलीभीत। वन आरक्षित क्षेत्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए कागज की थैली उपलब्ध कराई गई हैं। डीडी के सख़्त निर्देश के बाद वन विभाग में नियमों को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

टाइगर रिजर्व में टूरिज्म सत्र में हजारों पर्यटक घूमने आते हैं और प्लास्टिक कचरे को जंगल के अंदर छोड़ देते है। जंगल में कूड़ा कचरा सहित प्लास्टिक भी बिखर जाती है, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने निर्देश करते हुए कचड़े पर कड़ाई से कार्रवाई करना शुरू कर दी है। इसके बाद महोफ रेंज अधिकारी सहेन्द्र यादव ने टूरिज्म क्षेत्र की मुस्तफाबाद व चूका कैंटीन पर पूरी तरह प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं, उन्होंने टूरिज्म प्रभारी सुरेंद्र गौतम को निर्देश दिए कि टूरिज्म क्षेत्र की कैंटीन पर प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न किया जाए। प्लास्टिक बैग में चिप्स, कुरकुरे सामग्री को कागज की थैली में देकर प्लास्टिक बैग कैंटीन पर ही रोक लिया जाए। पीलीभीत टाइगर रिजर्व फिलहाल रेंज अधिकारी के इस फरमान को टूरिज्म प्रभारी ने बृहस्पतिवार से ही टाइगर रिजर्व के टूरिज्म की कैंटीन पर लागू कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें