प्रधानमंत्री ने बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थींं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्य को एक हजार करोड़ रुपए मदद देने का ऐलान किया। 

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि तूफान का नुकसान कम से कम हो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार ने प्रयास किया। इसके बावजूद 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए। इसके लिए दुख है। जिन्होंने अपनों को खोया इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं। एग्रीकल्चर, पॉवर सेक्टर और व्यापार का भी नुकसान हुआ। लोगों के घर उजड़े हैं। हमारा काम अब उनकी मदद करना है। सरकारें इसके लिए हर संभव मदद करेंगी।

वहीं, बंगाल की खाड़ी से उठा सदी का सबसे ताकतवर तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल-ओडिशा में तबाही मचाकर बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है। इसके चलते असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में शुक्रवार तक भारी बारिश जारी रहेगी। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में मरने वालों की तादाद 80 हो गई है। 

7 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था

तूफान में अनुमान से ज्यादा नुकसान होने के चलते एनडीआरएफ की अतिरिक्त चार टीमें कोलकाता रवाना की गईं। बंगाल में पहले से 41 टीमें हैं। इनके अलावा सेना, नौसेना और वायुसेना की टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हैं। उधर, बंगाल और ओडिशा में पहले ही 7 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया था। बंगाल में 5 लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटाया जा चुका है। बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत 7 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

मता बनर्जी ने कहा- राज्य को एक लाख करोड़ का नुकसान  

  • ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल आकर तबाही देखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने आज तक ऐसी तबाही नहीं देखी।
  • मुख्यमंत्री ने यह भी बताया था कि तूफान से राज्य को एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। दक्षिण 24 परगना जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यहां हाल में बनाईं कई बिल्डिंग बर्बाद हो गईं। कोलकाता समेत दूसरे इलाकों में बिजली और केबल के खंभों के अलावा टेलीफोन और इंटरनेट की लाइनों को नुकसान पहुंचा। 12 सौ से ज्यादा मोबाइल टॉवर खराब हो गए। कई इलाकों में नेटवर्क ठप है।

283 साल का सबसे ताकतवर तूफान 
अम्फान बंगाल में 283 साल का सबसे ताकतवर तूफान रहा। 1737 में ग्रेट बंगाल साइक्लोन से तीन लाख मारे गए थे। उधर, ओडिशा में 1999 में सुपर साइक्लोन आया था, जिसमें 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें