PM Modi करेंगे चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे परिसर का उद्घाटन, कोलकाता सीएम रहेंगी मौजूद

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घघाटन करेंगे। इस मौके पर कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगी। आपको बता दे, केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे कुल 530 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया है। और इसमें 460 बेड मौजूद होंगे। यहां कैंसर निदान और उपचार और देखभाल के लिए आधुनिकतम बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है।

रोगियों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए विस्तारण जरूरी

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट में रोगियों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार इसके विस्तार की आवश्यकता महसूस कर रही थी। दूसरे परिसर के निर्माण में केन्द्र सरकार लगभग 400 करोड़ रुपए और बाकी रकम 130 करोड पश्चिम बंगाल सरकार ने दी है। इसे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और विकास के मद्देनजर बनाया गया है।

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट में आधुनिक सुविधाएं

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट का दूसरा परिसर न्यूक्लियर मेडिसिन (पीईटी), 3.0 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी सूट, आधुनिक ब्रेकीथेरेपी यूनिट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह एक विकसित कैंसर अनुसंधान सुविधा के रूप में भी काम करेगा और यह विशेष रूप से देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों के कैंसर रोगियों की बेहतरीन देखभाल करेगा।

पीएम के कार्यक्रम में कोलकाता सीएम मौजूद

ममता बनर्जी ने कहा की कोरोना बहुत तेजी से फ़ैल रहा है, लोगो से अपील है की घर से ही काम करे। उन्होंने ये भी बतया की, बढ़ते कोरोना को देखते हुए वे अपने घर से है पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। पीएम चित्तरंजन कैंसर इस्टीट्यूट के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे, जिसमें राज्य सरकार का हिस्सा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें