लखनऊ दौरे पर PM मोदी : चिकित्सा अस्पतालों में बने सेफ हाउस, अलर्ट मोड़ पर मेडिकल सेवाएं

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री समेत तमाम वीवीआईपी के विजिट को देखते हुए लखनऊ की मेडिकल सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राजधानी में SGPGI, KGMU और लोहिया संस्थान समेत आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में सेफ हाउस बनाने के साथ बेड रिजर्व भी किए गए है। इसके अ

लावा मेदांता और अपोलोमेडिक्स जैसे निजी संस्थानों को भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पीएम के दौरे को लेकर यह रूटीन प्रोटोकॉल का हिस्सा माना जाता है पर प्रदेश सरकार के हाई प्रोफाइल इवेंट को देखते हुए तैयारी को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री शुक्रवार को 11 बजे के करीब IGP यानी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद डेढ़ घंटे तक वह लखनऊ में रह सकते है। उसके बाद पीएम का कानपुर जाने का कार्यक्रम है, इस बीच सभी मेडिकल सेवाएं अलर्ट मोड़ पर रहेगी। किसी भी प्रकार के आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए हर स्तर की तैयारी के निर्देश दिए है।

निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर

लखनऊ सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारी की गई है। सभी को सर्तक रहने के निर्देश जारी हुए है। SGPGI, KGMU, सिविल और एयरपोर्ट के नजदीक लोकबंधु अस्पताल में वेंटिलेटर – आईसीयू स्तर की सुविधाएं रिजर्व पर रखी गई है। इसके अलावा मेदांता और अपोलोमेडिक्स जैसे निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।

बलरामपुर के डॉक्टरों की टीम तैनात

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि इवेंट के दौरान मेडिकल टीम को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम को पीएम के लिए और इतने ही डॉक्टर की टीम को सीएम और अन्य गेस्ट के लिए डेडिकेटेड तैनाती दी गई है।

लोकबंधु में यह है तैयारी

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। जिसमें वेंटिलेटर युक्त सुविधाएं दुरुस्त रखी गई है। इसके अलावा एनेस्थीसिया, फिजिशियन और ऑर्थोपेडिक चिकित्सक की तैनाती में रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें