पीएम मोदी अमृत भारत योजना के तहत 553 रेल स्टेशन की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानि के आज अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुनर्विकास की नींव रखेंगे. सूत्रों कि माने तो प्रधानमंत्री एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे. जिसे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन (लखनऊ) का भी उद्घाटन करेंगे जिसे करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है.

देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैले अमृत भारत स्टेशन को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा. इस कार्य में शहर के दोनों छोर को जोड़ते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में काम किया जायेगा जिससे ‘रूफटॉप प्लाजा’, सुंदर भूदृश्य, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियॉस्क और फूड कोर्ट जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 21,520 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिससे भीड़भाड़ काम होगी और रेल यात्रा क्षमता में सुधार आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें