
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। भारतीय साहित्य कला संस्कृति संस्थान की ओर से वाहिद नगर में डॉ. एसके जौहर के आवास पर काव्य संध्या का आयोजन किया। मुख्यअतिथ शिवकुमार अग्रवाल और निशा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कावियों और साहित्यकारों ने अपना रचनाओं से हिंदी गजल के प्रेरणा दुष्यंत कुमार को श्रद्धांजलि दी।
काव्य संध्या में इंद्रदेव भारती ने अब है पचपन के दिन, तब थे बचपन के दिन.., कर्मवीर सिंह ने नववर्ष का सूरज रविवार, नई किरणें लेकर आएगा.., रंजना हरित ने गुनगुनी धूप मन को भाने लगी, वो बचपन की याद फिर से आने लगी.., नीमा शर्मा ने मुगलों का मूंह तोड़ दिया, अकबर को भी झकझोर दिया.., आदि प्रस्तुत की।
इसके अतिरिक्त आलोक त्यागी, अर्चना चौहान, अंजली गोयल, आनंद यादव, डॉ. बेगराज सिंह ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके जौहर और संरक्षिका ज्योत्साना भारती ने वरिष्ठ कवि मनोज त्यागी को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कवि इंद्रदेव भारती की पुस्तक हम धरती के चंदा तारे का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर बब्बन जैदी, किरन बाला, चेतन ग्रोवर, पूनम ग्रोवर आदि मौजूद रहे।