प्रतापगढ़ में जहरीली शराब का कहर : दो सगे भाई समेत तीन ने तोड़ा दम

जहरीली शराब पीने से दो सगे भाई समेत तीन की मौत
– एसओ उदयपुर को पुलिस अधीक्षक ने किया निलम्बित

लालगंज,प्रतापगढ़।   पंचायत चुनाव में इन दिनों शराब आदि के जरिये प्रत्याशीगण लोगों को लुभाने में जुटे हैं,जिससे  जहरीली शराब से हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। उदयपुर थाना के कटरिया में  बुद्धवार को जहरीले शराब  के सेवन से रांकी गांव निवासी सिद्धनाथ कोरी (70) पुत्र राम चरण व उसके भांजे कटरिया निवासी प्रदीप कोरी (50) व उसके भाई दिलीप कोरी (35) की मौत हो गई। सिद्धनाथ अपने बहन के यहाँ मंगलवार को पहुँचा था। भांजे के साथ शराब का सेवन करने के बाद रात में घर के लिए निकला। रास्ते में अठेहा पहुँचते ही उसके सीने में दर्द होने लगा जिससे वह अपनी साइकिल खड़ी कर चौराहे पर ही लेट गया। सुबह वह मृत पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई।

कुछ ही देर बाद  कटरिया में भी दोनो सगे भाइयों के मौत की सूचना मिली। बाद में पता चला कि सिद्धनाथ प्रदीप व दिलीप का मामा है। जहरीली शराब पीने से हुई 3 मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष तोमर ने उदयपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें