पुलिस ने चौकिंग के दौरान जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शहजाद अंसारी

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के आदेश पर चौकिंग के दौरान जिला बदर हुआ बदमाश गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के आदेश पर मुख्यालय पर चल रहे चौकिंग अभियान में एक जिलाबदर बदमाश मौहल्ला कस्साबान निवासी सोनू उर्फ जावेद पुत्र सरफराज गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि जावेद को 27 अक्टूबर 2018 को जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जिला बदर किया गया था। चौकिंग करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार गौड़] उपनिरीक्षक राजकुमार राणा] इंचार्ज जाटान चौकी तथा कांस्टेबिल अमित कुमार व सूबेराम नागर शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार जावेद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।