पुलिस ने गौकशी का प्रयास करने वाले 4 शातिर आरोपियों को दबोचा

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचे, कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद

हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौकशी का प्रयास करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचे, कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं।एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गौकशी का प्रयास करने वाले नईम पुत्र करमइलाही, वसीम पुत्र शरीफ, अफजाल उर्फ़ बाँडा पुत्र बुन्दू व फ़रीद पुत्र फैय्याज निवासीगण मुरादनगर जनपद गाज़ियाबाद को सरावा गांव से दस्तोई रोड पर मंदिर के पास से गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपी सड़कों पर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं की दिन में रेकी कर रात में मौका पाकर उन्हें किसी सुरक्षित जंगल में ले जाकर उनका अवैध कटान करते थे और अपनी कार में लादकर दिल्ली, गाज़ियाबाद, मेरठ तथा आसपास बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं का मीट खरीदने वाले अय्यूब व भूरा निवासीगण दिल्ली को भी गिरफ़्तार किया है। आरोपी वसीम, नईम व अफजाल उर्फ़ बाँडा शातिर किस्म के अपराधी है, जिन पर जनपद मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड व दिल्ली राज्य में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गौवध अधिनियम के क़रीब 3 दर्जन अभियाग पंजीकृत हैं। वहीं आरोपी वसीम जिला गाज़ियाबाद से पशु क्रूरता अधिनियम और नईम दिल्ली व गाज़ियाबाद से गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

भास्कर समाचार सेवा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें