भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला करने वाले चार लोगों कों पुलिस ने अंबाला से किया गिरफ्तार

पत्रकार वार्ता कर डीआईजी व एसएसपी ने दी जानकारी

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी व एसएसपी सहारनपुर विपिन टांडा ने भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों का पर्दाफाश कर मामलें का खुलासा 72 घंटों में किया हैं। आपकों बता दें क़ी विगत दिनों भीम आर्मी संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद व उनके अन्य साथियों पर 28 जून कों देवबंद से लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें गोली के छर्रे लगने से चंद्रशेखर आज़ाद घायल हो गये थे। मामलें कों गंभीरता से लेते हुए देवबंद पुलिस के द्वारा कई संगीन धाराओं व एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा के निर्देश पर एसपी सिटी एसपी देहात व सीओ देवबंद के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया जिसमें एसओजी और सर्विलांस क़ी टीम भी शामिल थी। रविवार सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए डीआईजी अजय साहनी ने बताया क़ी गठित टीमों के द्वारा संकलित सूचना के आधार पर दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड मेरठ मुजफ्फरनगर हरियाणा आदि जगहों पर दबिश दी गई। और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ हेतु उन्हें हिरासत में भी लिया गया। डीआईजी ने बताया क़ी गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज कॉल रिकॉर्ड मुखबिर तंत्र आदि का प्रयोग कर अभियुक्तों की गतिविधियों की जानकारी करते हुए यह सूचना प्राप्त हुई कि यह अभियुक्त अंबाला में आत्मसमर्पण करने की फिराक में है। इस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक देवबंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अंबाला रवाना किया गया। तथा अंबाला में स्थानीय हरियाणा एसटीएफ यूनिट को साथ लेकर अभियुक्तों को 1 जुलाई की सुबह अग्रवाल ढाबे के पास से कस्बा सहजादपुर जिला अंबाला हरियाणा से हिरासत में लिया गया। डीआईजी ने बताया क़ीपकड़े गयेअभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया क़ी 28 जून क़ी सुबह हम विक्की (करनाल) कों मेरठ से लेकर लौट रहें थे रास्ते रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्रित होती देखी पता करने पर जानकारी मिली कि इस मार्ग के चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ देवबंद में किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा है पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा विगत कुछ महीनों में दिल्ली व आसपास की जगह पर ऐसे उलटे सीधे बयान दिए गए थे जिससे हम बहुत आहत थे टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने के ठान ली इसलिए हम भी देवबंद पहुंच गए तथा इसके कार्यक्रम की रेकी की हमारे पास दो समझे थे गाड़ी निकाल करनाल की थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी उसके बगल में लफ्ज़ लफ्ज़ के पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की रणखंडी और उसके बगल में प्रशांत बैठा था हमारे द्वारा चंद्रशेखर की गई और जैसे ही वह अपने कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला कुछ दूरसहारनपुर। विगत दिनों भीम आर्मी संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें गोली के छर्रे लगने से चंद्रशेखर आज़ाद घायल हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना देवबंद में कई धाराओं में व एससी एसटी एक्ट में अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था पत्रकार वार्ता में डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने बताया क़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा के द्वारा एसपी सिटी एसपी देहात व सीओ देवबंद के नेतृत्व में हमलावरों कों तालाश कर पकडऩे के लिये पांच टीमों का गठन किया गया जिसमें एसओजी और सर्विलांस क़ी टीम भी शामिल थी वहीं सूचना के आधार पर दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड मेरठ मुजफ्फरनगर हरियाणा आदि जगहों पर दबिश दी गई और कहीं संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज कॉल रिकॉर्ड मुखबिर तंत्र आदि का प्रयोग कर अभियुक्तों की गतिविधियों की जानकारी करते हुए यह सूचना प्राप्त हुई कि यह लोग अंबाला में आत्मसमर्पण करने की फिराक में है इस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक देवबंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अंबाला रवाना किया गया तथा अंबाला में स्थानीय हरियाणा एसटीएफ यूनिट को साथ लेकर अभियुक्तोंको 1 जुलाई की सुबह अग्रवाल ढाबे के पास से कस्बा सहजादपुर जिला अंबाला हरियाणा से हिरासत में लिया गया और सहारनपुर लाया गया है डीआईजी ने बताया क़ी पकड़े गये तीन लोग विकास उर्फ़ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह ,प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार,लविश पुत्र वीरेंद्र सिंह तीनों लोग एक ही जगह के हैं जो क़ी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद ज़िला सहारनपुर के हैं वहीं इनका चौथा साथी विकास उर्फ़ पुत्र शिवकुमार हरियाणा के करनाल जिलें के थाना निसिन्ग ग्राम गौंदर का रहने वाला हैं पकड़े गये चारों हमलावरों ने पुलिस कों पूछताछ में बताया क़ी 28 जून क़ी सुबह हम विक्की के साथ मेरठ से लौट रहें थे रास्ते में रोहना कला टोल प्लाजा के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्रित होती हुई देखी पता करने पर यह जानकारी मिली कि इस मार्कशीट चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ देवबंद में किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा हैपूछताछ में उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा विगत कुछ महीनों में दिल्ली व आसपास की जगह पर ऐसे उलटे सीधे बयान दे गए थे जिससे हम लोग आए थे टोल के पास के कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली इसलिए हम भी देवबंद पहुंच गए तथा इसके कार्यक्रम की रेकी करने लगे हमारे पास दो तरीके थे गाड़ी विकास (करनाल) की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थीउसके बगल में लविश लव इसके पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की (रणखंडी) और उसके बगल में प्रशांत बैठा था हम हमारे द्वारा चंद्रशेखर की रेकी की गई और जैसे ही वह अपने कार्यक्रम सेगाड़ी में बैठ कर निकला कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीरे हुई हमारी गाड़ी ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उस पर हमने तीन राउंड फायरिंग की दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) वह एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने कि ऐसा करते ही हम वहां से भाग निकले कुछ दूर जाते ही हमारी गाड़ी में तेल खत्म हो गया और और हमने गाड़ी मीरगपुर में ही छोड़ दी और वहां से दूर जाकर जंगलों में छुप गए। वहीं से हम छुपते छुपाते किसी तरह दो दिन में अंबाला पहुंचे जहां से पुलिस ने हमें पकड़ लिया डीआईजी ने बताया क़ी इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर नाजायज व चार जिंदा कारतूस 315 व 3खोका कारतूस अभियुक्तों क़ी निशानदेही पर फूलास रजवाहे क़ी पुलिया के पास से बरामद किये गये वहीं घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार एच आर 70डी 0278 बरामद हुई डी आई जी ने बताया क़ी चारों अभियुक्तों कों न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं वहीं डीआईजी ने बताया क़ी इन लोगों के द्वारा पूर्व में भी संगीन अपराध किये गये हैं जिसमें लूट जेलर पर गोली चलाना जेसे अपराध शामिल हैं इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एसपी देहात सागर जैन व हमलावरों कों गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ देवबंद प्रभारी निरीक्षक देवबंद हृदय नारायण सिंह मय टीम प्रभारी निरीक्षक सरसावा सूबे सिंह सर्विलांस टीम एसओजी टीम आदि शामिल रहेंपुलिस टीम कों 72 घंटे में खुलासा करने पर डीजीपी उत्तरप्रदेश के द्वारा 50 हजार रुपयों के इनाम दियाजाना व राजपत्रित अधिकारियों कों प्रशस्ति पत्र दिये जानें क़ी घोषणा क़ी गई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक