
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वाराणसी पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गयी है। इसके लिए वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जैतपुरा के चर्चित चैकाघाट डबल मर्डर के अलावा चैक के रेशम कटरा के एक सर्राफा व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहे चैक के बड़ी पियरी निवासी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबा पर इनाम घोषित करने के साथ ही पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
बीते जुलाई 2015 में एसटीएफ के हाथों मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी सनी सिंह गैंग का शार्प शूटर रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के शरणदाताओं और मददगारों को चिन्हित कर पुलिस अब उन पर कार्यवाही कर रही है। जैतपुरा पुलिस ने किट्टू के चाचा कमलेश गुप्ता और बहनोई राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वहीं चैक पुलिस तीन को गिरफ्तार कर कार्यवाई कर रही है। रौशन उर्फ किट्टू के ऊपर इस समय दो दर्जन से अधिक हत्या और रंगदारी मामले में मुकदमे दर्ज हैं। वह इस समय मनीष सिंह नरोत्तमपुर और जेल में बंद हनी सिंह के लिए कार्य कर रहा है। इस समय वाराणसी की क्राइम ब्रांच सहित जिला पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।