प्रतिबंधित पशुओं के मीट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 कुंतल मीट व गाड़ी की बरामद

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु के मीट सप्लाई तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे प्रतिबंधित पशु के मीट से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ दिल्ली मेरठ रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने आ रही संदिग्ध पिकअप गाड़ी के चालक को रूकने का ईशारा किया। लेकिन उसने गाड़ी को दौड़ा दिया । पुलिस टीम ने पिछला कर गाड़ी को रोक कर बैठे युवकों से पूछताछ की। गाड़ी की तलाशी के दौरान करीब 10 कुंतल प्रतिबंधित पशु का मीट बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह सहारनपुर से दिल्ली मृतक पशुओं को काटकर उनके मीट की सप्लाई करते है। पकडे गए युवकों ने अपना नाम सैफ अली व महबूब – निवासी अरवी मदरसा मंडी सहारनपुर बताया है।