दुष्कर्म आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

युवती से बनाई नजदीकियां, दुष्कर्म के बाद युवती के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो किए वायरल

भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म कर उसके वीडियो एवं फोटो को सोशल ‌मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के निर्देश पर युवक को जेल भेजा गया है।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मौहल्ला माधौगंज निवासी आर्यन उर्फ गौरव यादव पुत्र राजेंद्र सिंह ने थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ अवैध संबंध बनाए और उसके वीडियो एवं फोटो बना लिए। युवती को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से युवती के आपत्तिजनक अवस्था के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया।
मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश करने का प्रयास कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उसके घर पर ही मौजूद है। पुलिस ने आनन- फानन में घेराबंदी करते हुए उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, निरीक्षक अपराध रमेश सिंह यादव, सिपाही शिवशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना