पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गौमांस तस्करों को किया गिरफ्तार

इमरान खान

बरेली।   भुता पुलिस ने  अचानक छापा मारकर पुलिस  मुठभेड़ के बाद तीन गौमांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से भारी मात्रा में गौमांस पशु काटने के उपकरण तमंचे, कारतूस, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, भी बरामद हुई है एक सूचना पर थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ,एसआई राजेश कुमार ,सुभाष चंद्र ने मय फोर्स के साथ भुता बीसलपुर मार्ग पर कैलाश नदी पुल के पास अचानक छापा मारकर बीसलपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने के लिए हाथ दिया तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी और फिर ,जिसमें बैठे तीन गौमांस तस्करों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे थाने का दरोगा बाल-बाल बच गया.

जिसके जवाब में पुलिस पार्टी ने भी अपने सरकारी शस्त्रों से हवाई फायरिंग की ,और घेराबंदी करके गौमांस  तस्करों ,अकरम निवासी टाह नवादा थाना नवाबगंज तथा इलियास निवासी सैदपुर चुन्नीलाल ,तीसरा सोहेल निवासी सैदपुर चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है ,जिनके पास से तीन देसी तमंचे ब कारतूस तथा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 5 कुंटल गौमांस पशु काटने के उपकरण ,बरामद हुए हैं ।पकड़े गए पशु तस्करों में से अकरम गैंगस्टर के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था ,तथा इस पर 15 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित था।

पकड़े गए पशु तस्करों ने बताया कि कि हम लोग पिछले काफी समय से ग्रामों में छूटे हुए पशुओं को पकड़ने के बाद रात्रि में जंगल मे काटकर मांस को सैदपुर में फहीम नामक व्यक्ति के पास बिक्री करते हैं।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें