
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कोतवाली पुलिस ने जनपद में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत दो बांछित बारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सत्येंद्र सिंह राघव के अनुसार वह अपराधी धडपकड अभियान के दौरान कस्बा में कस्बा इंचार्ज एसआई एसआई सतीश कुमार व गोहाना चोकी इंचार्ज एसआई शमीम अहमद मय हमराह फोर्स के साथ रोड गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि न्यायालय ने जिन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी बारंट जारी किए है। वह अपने मकान पर मौजूद है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और कोतवाली से फोर्स बुलाकर बारंटियों को गिरगफ्तार करने निकल पडे जैसे ही वह मयफार्स के आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोपी अपने घर पर मिले। पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वांरट के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ मे आरोपी दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को अपना नाम तरण उर्फ गोरा पुत्र राजेंद्र निवासी मौ बारहसैनी सासनी व ओमप्रकाश पुत्र नेत्रपाल निवासी ऊतरा थाना सासनी हाथरस बताया। जहाँ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।