- 20 लीटर अवैध देसी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पट्टी, प्रतापगढ़। थाना पट्टी से उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुआर में आरा मशीन के पीछे खेत से चार अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व कुल 1815 रुपये नगद बरामद किया गया।
इस सम्बन्ध में उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/21 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में उमेश खरे उर्फ छोटू पुत्र दया प्रसाद खरे निवासी मकरा बाजार, थाना पट्टी, मनोज वर्मा पुत्र राम मिलन वर्मा निवासी कुकुआर थाना पट्टी, छोटेलाल वर्मा पुत्र जय करन वर्मा निवासी मकरा बाजार, थाना पट्टी व नन्हेलाल वर्मा पुत्र रामसमुझ वर्मा निवासी कुकुआर थाना पट्टी शामिल रहे। उधर थाना पट्टी से उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के पृथ्वीगंज से वाभनपुर जाने वाली रोड से एक अभियुक्त अली हसन पुत्र जान मोहम्मद निवासी वाभनपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को 20 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
पट्टी, प्रतापगढ़। जिले के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 अश्विनी कुमार पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मु0नं0-1183/20 धारा 123 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त कमलेश प्रजापति पुत्र विश्वंम्भरनाथ निवासी सोनपुरा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके गांव सोनपुरा से गिरफ्तार किया गया है।