पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा को लेकर दिलाई शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस कर रही जनता को जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। प्रदेश शासन द्वारा दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके चलते सड़क सुरक्षा सप्ताह के तौर पर शासन प्रशासन से जुड़े आला अधिकारी जनता को जागरूक करने के अलावा शपथ दिलाने का कार्य भी कर रहे हैं तो वही ताबड़तोड़ तरीके से चालान प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यानी कि घटनाओं और हादसों को रोकने के लिए पनिशमेंट  के तौर चालान कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों के सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा पर उन्हें शपथ दिलाने का कार्य किया गया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कमिश्नरी बनने के बाद जनपद को कमिश्नर प्रणाली में लागू करने का प्रयास को बल देते हुए तमाम तरह के कार्य किए हैं और कर रहे हैं। हालांकि शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए भी तमाम तरह के प्रयास कर जनता को जागरूक करने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस से लेकर परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की टीम जनता को जागरूक कर दुर्घटनाओं से होने वाले हादसों से बचाने का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में पुलिस के अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई है कि जनता को जागरूक करें और सड़क सुरक्षा के मानक दैनिक जीवन सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करें खासकर युवा वर्ग को जागरूकता लाने के लिए स्कूल कॉलेजों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर भी जगह-जगह बैनर लगाकर या उन्हें संबोधित कर सड़क सुरक्षा और जीवन सुरक्षा के मानक बताए जाएं। जिससे कि इन हादसों को रोका जा सके। हमारा प्रयास है कि जनता को जागरूक कर दुर्घटना से होने वाले हादसों से उन्हें बचाया जा सके और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें