कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए पोस्टर लगा रहे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ, । यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जेल से रिहाई के लिए आंदोलनकारी कांग्रेस नेताओं ने रविवार को जनपथ में पोस्टर लगाया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने उनको धारा 144 के उल्लंघन करने पर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें हजरतगंज थाने में रखा, जहां अधिवक्ताओं ने निजी मुचलका पर कांग्रेस नेताओं को छुड़ाया है।  

हजरतगंज थाना से बाहर आये कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुकेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जिला जेल लखनऊ में बंद होने के बाद से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अजय लल्लू जेल के भीतर हैं और कार्यकर्ता उनके रिहाई के लिए अब शहर में पोस्टर लगाने की शुरुआत कर दिए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के दम पर आंदोलनों को रोकने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमें कर उन्हें जेल में बंद करने का प्रयास हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी सरासर गलत है और अब उन्हें जमानत भी नहीं लेने दिया जा रहा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें