सनसनी खेज लोहे से लदे कैंटर लूट का पुलिस ने किया खुलासा

दविश में बदमाशो ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, आठ दवोचे गए

  • डकैती का पूरा माल व कैंटर, अशोक लीलेंड एकोमेट गाड़ी, ट्रेक्टर सहित अवैध असलाह बरामद

मैनपुरी – थाना पुलिस ने गत 24 जनवरी को थाना क्षेत्र से लूटे गए लोहे से लदे कैंटर लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखविर की सूचना लूटे गए माल सहित बदमाश गांव गढि़या गोविंदेपुर के पास स्थित काली नदी के पास मौजूद होने की सूचना पर दविश दी तो बहां पर मौजूद बदमाशो ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने वचते हुए आठ बदमाशों को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया कैंटर और उसमें लदा हुआ लोहा सहित घटना में प्रयोग की गई गाड़ी अशोक लीलेन्ड एकोमेट व असलाह वरामद किए है। पुलिस ने सभी बदमाशों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि बीते 24 जनवरी को एक आयसर कैंटर लोहे का कबाड़ लेकर कानपुर से पंजाब जा रहा था। जिसे अरम सराय के निकट हथियारों के बल पर लूट लिया गया था। लूटे गए ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा था। घटना की रिपोर्ट पंजाब के फतेहगढ़ साहेब के सरहिंद निवासी कुलवंत सिंह ने दर्ज कराई थी। कुलवंत ही इस आयसर कैंटर का मालिक भी है। उन्होंने जानकारी दी थी कि अरम सराय के निकट एक अशोक लीलेन्ड एकोमेट गाड़ी के चालक ने ओवरटेक कर शिकोहाबाद की रास्ता पूछने के बहाने जबरन कैंटर रुकवा लिया था। फिर जबरन कैंटर से बाहर खींचकर हाथ-पैर बांधे और खेत में फेंक दिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसपी ने टीमे गठित कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थें।  

एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी मधुवनकुमार के निर्देशन व सीओ अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में इंस्पेक्टर पहुप सिंह व सर्विलांश प्रभारी ने पुलिसवल के साथ मुखविर की सूचना पर गढि़या गोविन्देपुर स्थित काली नदी के पास दविश दी तो बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बचते हुए आठ बदमाश पकड़ लिए। पूछतांछ में उन्होने अपने नाम  मुकेश लोधी पुत्र रामसिंह निवासी गंगावास थाना ढोलना कासगंज, मुकेश कश्यप पुत्र विनोद कुमार निवासी बाईकलां थाना छर्रा अलीगढ़, सौरभ पुत्र सूरजपाल निवासी दुर्गाकालोनी थाना कोतवाली कासगंज, सोनू उर्फ मोद कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी सहजना थाना कोतवाली कासगंज, सलीम बंजारा उर्फ मलिक पुत्र फकीर अहमद निवासी नगला सुम्मेर थाना अमापुर कासगंज, अलीशेर बंजारा पुत्र इलाही बक्श निवासी कैल्टा कस्बा व थाना अलीगंज एटा, सलमान पुत्र चमन खां, सुखबीर पुत्र शिव सिंह निवासीगण गोयती थाना सोरों कासगंज बताए है। पुलिस ने जिनके कब्जे से लूटा गया कैंटर व घटना में प्रयोग गाड़ी सहित लूटा गया पूरा माल व बेचे गए माल की नकदी सहित असलाह वरामद किए है। सभी लुटरों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।

आर्थिक तंगी ने बना दिया लुटेरा
इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने वताया कि पकड़े गए घटना के मास्टर माइंड मुकेश लोधी ने वताया कि आर्थिक तंगी के चलते साथ के लुटरों को लालच देकर कैंटर की लूट की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन