धर्मेंद्र गुप्ता/औरैया।
कंचौसी औरैया का एक ऐसा कस्बा जो दो जिलों के पाटों में पिस रहा है जहाँ अक्सर सीमा विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ लेता है। एक ऐसा ही मामला पुलिस द्वारा एक जूस विक्रेता की पिटाई व अवैध वसूली का है जिसमे कानपुर देहात जिले की पुलिस ने नहर बाजार कंचौसी के गन्ना जूस विक्रेता मजीत पुत्र लतीफ को चौकी इंचार्ज कंचौसी थाना मंगलपुर शमशेर बहादुर सिंह व हमराही सिपाही शीलेष कुमार द्वारा दुकान लगाने के नाम पर दो हजार रुपये की अवैध वसूली देने व रोज मुफ्त में जूस पिलाने की शर्त न स्वीकारने पर जमकर पिटाई की थी। पीड़ित मजीत ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की और आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही करने की मांग की। मजीत पिटाई से आहत होकर घर मे पड़ा रहा। रात में अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसका इलाज चल रहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मजीत के परिजनों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थित अच्छी न होने के कारण बड़े अस्पताल नही ले जा पा रहे है, वही परिजनों का यह भी कहना है कि उनकी रोजी रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा है जिससे रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है। जूस विक्रेता की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने पर राष्ट्रीय व्यापारी नेता डॉ मनोज ने आकर उसका हाल चाल लिया था और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने नहर पुल स्थित चौकी प्रभारी के आवास पर जाकर मामले की जानकारी की लेकिन जूस विक्रेता के पास नही गये। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि मामले की जांच सीओ रसूलाबाद को दी गई है जो दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी। वही दूसरी तरफ जूस विक्रेता के परिजनों का कहना है कि मामले पर पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही है।