व्यापारी से रंगदारी मांगने वालों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

दिन निकलते ही मीठापुर मार्ग पर बदमाशों से भिड़ी इंचौली पुलिस

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। दिन निकलते ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसके दो साथ फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने तीन दिन पहले लावड़ में एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। व्यापारी को धमकाने के लिए दुकान के बाहर फायर भी किया था। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।कपड़ा व्यापारी सुदेश की लावड़ बाजार में दुकान है। तीन दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने फोन करके सुदेश से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकाने के लिए दुकान के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। जिससे व्यापारी दहशत में आ गया था। दुकान पर बैठा अरूण बारुद लगने के कारण मामूली रूप से घायल हो गया था। फायरिंग के बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए थे। घटना के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में लगा दी। पुलिस ने बदमाशों के बारे में काफी जानकारी जुटा ली थी। घटना के बाद व्यापारी के प्रतिष्ठान पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। बदमाशों ने धमकाया था कि बीते दिनों उन्होंने चिंदोड़ी निवासी बसपा नेता मनोज की हत्या की थी। व्यापारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। मनोज हत्याकांड के आरोपी अतुल जाट व शनि काकरान तिहाड़ जेल में बंद हैं। वो तिहाड़ जेल में रहते हुए ही अपने शूटरों द्वारा वारदात को अंजाम दिलाते हैं। पुलिस बदमाशों की कॉल के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई थी। वारदात की फिराक में थे बदमाशइंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया, शनिवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश मीठापुर मार्ग पर घूम रहे हैं, जो किसी वारदात की फिराक में है। उन्होंने इसकी जानकारी सीओ सदर देहात देवेश सिंह को दी। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को लेकर वे मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने पुलिस पर किया फायरइंस्पेक्टर ने बताया, तभी उन्हें बाइक सवार दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सादमान पुत्र राशिद निवासी पिन्ना थाना कोतवाली मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। जबकि दो बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना