पुलिस मुठभेड़ में धरा गया फरार चल रहा शातिर, भेजा जेल

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। एसपी संजीव त्यागी के आदेश पर शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में काफी समय से फरार चल रहे एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा मय कारतूस के बरामद करने सफलता प्राप्त की है।

  जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे नगीना किरतपुर रोड पर नगीना पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर को गिरफ्तार किया है] तथा आरोपी के कब्जे से एक अवैध 12 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। शातिर अपराधी खेम सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी कालाखेडी थाना नगीना मुकदमा अपराध संख्या 442@18 धारा 354] 366] 506 आईपीसी में पिछले काफी समय वांछित चल था। कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अभियुक्त खेम सिंह के खिलाफ माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर थाना नगीना तथा बिजनौर सर्विलांस टीम गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें