किसान की आत्महत्या के मामले में बैंक कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।अफजलगढ़ में किसान की आत्महत्या के मामले में बैंक कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।क्षेत्र के एक गांव में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि गांव सलावतपुर गिरधर उर्फ भज्जावाला में कर्ज में डूबे किसान अनिल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बैंक कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव सलावतपुर गिरधर उर्फ भज्जावाला निवासी विपिन कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता अनिल कुमार के पास 18 नवम्बर को सर्वयूपी ग्रामीण बैंक शाखा के कर्मचारी आए थे। उस समय घर पर मेरी पत्नी और पिता मौजूद थे। बैंक कर्मियों ने ऋण का पैसा जमा करने के लिए उन्हें धमकाया। पिता ने पैसे जमा करने के लिए कुछ समय मांगा। आरोप है कि बैंक अधिकारी ने गाली गलौज की। उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटना से उसके पिता काफी आहत हुए। आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की ओर से किए दुर्व्यवहार के कारण पिता ने आत्मघाती कदम उठाया।उधर इस संबंध में अपराध निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने विपिन की तहरीर पर कुछ बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें