पुलिस ने आयोजित की नया सवेरा संगोष्ठी नशा प्रवृत्ति से बचें युवा-सीओ गजेंद्र पाल सिंह

नजीबाबाद ।सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और नशा प्रवृत्ति से बचने की सलाह दी। जीआईसी में पुलिस की ओर से नया सवेरा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मैं पुलिस की ओर से नया सवेरा अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. अनामिका यादव की उपस्थिति में आयोजित संगोष्ठी में सीओ गजेंद्र पाल सिंह विद्यार्थियों से नशा प्रवृत्ति से दूर रहकर शैक्षिक भविष्य को संवारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा प्रवृत्ति से जुड़े युवाओं को सही रात दिखाने के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने कहा नशा प्रवृत्ति की आदतअपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है। सीओ ने साइबर क्राइम से बचने के लिए सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की सलाह दी उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से विद्यार्थियों का शैक्षिक भविष्य संवारने के लिए जागरूक रहने को कहा। साइबर क्राइम से बचने के लिए सोशल मीडिया का शिक्षा के लिए ही उपयोग करने की सलाह दी।राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. अनामिका यादव ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान को नशे के दलदल में फंसे वाले युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाने लिए वरदान बताया।नया सवेरा संगोष्ठी में अजय कुमार यादव ,सुनील कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।