
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश में पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय के अलावा जनपद के सभी थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
रविवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड, फैमिली क्वार्टर्स के आसपास, बैरकों के अंदर व छतों पर पुलिस कर्मियों ने साफ-सफाई की। अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों व थानों में भी सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही कार्यालय की साफ-सफाईं, कम्प्यूटरों, टेबलों, आलमारियों तथा सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सफाई की गयी। सभी बैरकों, कूलरों एवं परिसरों के आसपास कचरे को हटाया कर प्लास्टिक कचरे, गीले कचरे व सूखे कचरे का संग्रह एवं निपटान अलग-अलग कराया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर इसमें सहयोग किया गया। इसके अलावा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
फोटो-3 पुलिस लाइन परिसर में श्रमदान करते पुलिस कर्मी।